Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsDumra team captures Jaya on football in football match

फुटबॉल मैच में डुमरा टीम ने कप पर जमाय कब्जा

फुटबॉल मैच में डुमरा टीम ने कप पर जमाय कब्जा फुटबॉल मैच में डुमरा टीम ने कप पर जमाय कब्जा फुटबॉल मैच में डुमरा टीम ने कप पर जमाय...

हिन्दुस्तान टीम सीतामढ़ीFri, 28 June 2019 12:35 PM
share Share
Follow Us on

रीगा फुटबॉल मैदान में पहली बार रात्रि फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। मैच के दूसरे दिन डुमरा फुटबॉल क्लब और रीगा फुटबॉल क्लब के बीच बुधवार की देर रात मैच खेला गया। मैच का शुभारंभ शिक्षक सुरेश कुमार ने किया। डुमरा की टीम ने रीगा की टीम पर 1-0 से बढ़त बनाकर डुमरा की टीम ने कप पर कब्जा जमा लिया। मैच के रेफरी व पूर्व खिलाड़ी शंभू पासवान ने किया। संचालन रीगा फुटबॉल क्लब के कप्तान पिंटू कुमार और विक्रम यादव ने किया। डुमरा के टीम के कैप्टन रोहित कुमार को कप प्रदान किया गया। मौके पर नवीन कुमार, सोहन यादव, सद्दाम हुसैन, रवि कुमार समेत कई अन्य खिलाड़ी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें