Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsDrug Bust at Sonbarsa Border Four Arrested in Major Operation

सोनबरसा बॉडर से भारी मात्रा में नशीली दवा के साथ चार गिरफ्तार

सोनबरसा बॉडर पर नशीली दवा के खिलाफ अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद की। भागने का प्रयास करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 16 Dec 2024 11:54 PM
share Share
Follow Us on

सोनबरसा। एसपी के निर्देश सोनबरसा बॉडर पर हो रही नशीली दवा के धंधे के खिलाफ अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष ने रविवार को सोनबरसा बॉडर से भारी मात्रा में नशीली दवा के साथ चार धंधेबाज को गिरफ्तार किया। हनुमान चौक बॉर्डर पर विशेष टीम के पहुंचते ही नशीली दवा के धंधेबाजों में हड़कंप मच गया। धंधेबाज पुलिस को देखकर अपने झोले में रखे नशीली दवा को फेंकते हुए भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन पुलिस बल ने चार लोगों को दबोच लिया। वही एक भागने में सफल रहा। गिरफ्तार धंधेबाज कन्हौली थाना क्षेत्र के रामनगरा रसलपुर निवासी प्रह्लाद बैठा के फेके गए झोले से 20 बोतल, सर्लाही जिला नेपाल के मलंगवा वार्ड 10 निवासी विनोद साह के पास 20 बोतल प्रतिबंधित दवा बरामद की गई। वहीं सोनबरसा निवासी रमेश कुमार महतो के झोले से 19 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद की गई। जबकि भागे हुए धंधेबाज चिलरा गांव निवासी ललित राम के झोले से 13 नशीला बोतल बरामद की गई। पुलिस के द्वारा पकड़े गए धंधेबाज के निशानदेही पर सोनबरसा बाजार पर एक जेनरल स्टोर्स में छापेमारी कर दुकान के अंदर काले झोड़े में रखे चार पीस कफ सिरप व पांच खाली बोतल बरामद की गई। साथ ही धंधेबाज अनिल महतो के पुत्र अरुण कुमार को गिरफ्तार कर सभी चारों धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें