Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीDriver Dies Suddenly While Driving Bihar State Bus in Sitamarhi

चलती बस में ड्राइवर की हुई मौत, बची यात्रियों की जान

सीतामढ़ी में आजाद चौक पर एक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस के चालक की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। चालक ने गाड़ी तेजी से रोक दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 17 Nov 2024 12:01 AM
share Share

सीतामढ़ी। शहर के आजाद चौक पर रात पटना से सीतामढ़ी आ रही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस के ड्राइवर के अचानक से तबीयत बिगड़ी व उसकी तुरंत ही मौत हो गयी। गनीमत यह रही की चालक ने तबियत बिगड़ने के साथ तेजी से ब्रेक मारकर गाड़ी रोक दिया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। अचानक से गाड़ी रुकने से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी। ड्राइवर को सीट पर पड़ा देखकर लोग दौड़े, उसे सीट से उतारा तबतक उसकी मौत हो गयी थी। इसके बाद सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना स्थानीय मेहसौल थाना को दिया गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को मृत पाया। तब शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर स्थित सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी फैराज हुसैन ने बताया कि आजाद चौक पर बस के चालक के मौत होने की सूचना मिली थी। घटनास्थल पर पहुंचने पर ड्राइवर को मृत पाया गया। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। इसके अलावे किसी प्रकार की हताहत की खबर नहीं मिली है। मृत ड्राइवर का पहचान मो. असगर अली के रूप में हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कंडक्टर से पूछताछ की गयी है। लेकिन मौत की वजह नहीं पता चली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के वजह का पता चल पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें