Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsDoctor reprimanded during inspection

निरीक्षण में डॉक्टर को फटकार

पटना से आयी बिहार स्वास्थ समिति के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने बुधवार की दोपहर सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य समिति के एसपीओ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 18 June 2020 05:32 PM
share Share
Follow Us on

पटना से आयी बिहार स्वास्थ समिति के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने बुधवार की दोपहर सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य समिति के एसपीओ डॉक्टर श्रीनिवास प्रसाद ने सबसे पहले सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड में भर्ती मरीजों से पूछताछ की।

मरीजों ने बताया कि इनमरजेंसी वार्ड में भी आवश्यक दवाईंया खरदीनी पड़ रही है। ड्रेसिंग रूम में दवा की कमी के साथ जख्म सफाई करने के लिए बेटाडीन भी उपलब्ध नहीं था। इससे इमरजेंसी में तैनात चिकित्साक को जमकर फटकार लगाई गई। ओपीडी में भी व्याप्त कुव्यवस्था को देख अधिकारियों ने नारजगी जाहिर की। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में पुर्जा लेने के दौरान मरीजों के सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर अस्पताल मैनेजर शंभु शरण सिंह शख्त निर्देश दिया गया। एसपीओ ने बताया कि मई माह में 17 केश आये थे। जिसमें पांच व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसमें किसी की मौत नहीं हुई है। इसके साथ साथ निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट के साथ सिविल सर्जन और पटना में जमा किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें