उर्दू समुदाय नहीं देश की भाषा
शिवहर में महात्मा गांधी नगर भवन में उर्दू के विकास हेतु एक सेमिनार और मुशायरा का आयोजन किया गया। डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने उर्दू भाषा के विकास पर जोर देते...
शिवहर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उर्दू के विकास एवं प्रचार-प्रसार को लेकर महात्मा गांधी नगर भवन में शनिवार को जिला स्तरीय फरोग-ए-उर्दू सेमिनार सह मुशायरा तथा उर्दू कर्मियों के दक्षता विकास को लेकर उर्दू कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की मंसा है कि उर्दू भाषा से संबद्ध स्थानीय लोग आगे आएं और इस भाषा का अधिक से अधिक विकास कर जिले का नाम रौशन करें। कि उर्दू भाषा के समुचित विकास के लिए उर्दू भाषी विद्यार्थी के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता, जिला उर्दू नामा वार्षिक पत्रिका और उर्दू कार्यशाला, फ़रोग-ए-उर्दू सेमिनार व मुशायरा आदि जैसे कार्यक्रम मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग उर्दू निदेशालय बिहार पटना के निदेशानुसार प्रत्येक वर्ष जिला स्तर पर आयोजित किए जाते हैं। एडीएम मेधावी ने उर्दू भाषा के विकास के लिए जोर देते हुए कहा कि उर्दू किसी समुदाय विशेष की भाषा नहीं बल्कि यह एक भारतीय भाषा है और गंगा-जमुनी तहजीब को सजाने और संवारने का काम इस भाषा के माध्यम से होता है। जिसे हम सभी को सीखने की आवश्यकता है। प्रभारी डीडीसी प्रेम सागर मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि उर्दू भाषी और उर्दू प्रेमी इस भाषा का आम बोल चाल के साथ लिखने-पढ़ने में उपयोग करें। एसडीओ अविनाश कुणाल ने उर्दू भाषा के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक मीठी जुबान है। यह नई भाषा उर्दू अपनी उत्पत्ति से लेकर आज तक भारतीय सभ्यता और संस्कृति को प्रभावित कर रहा है। मौके पर जिला उद्योग महाप्रवंधक प्रणय कश्यप, जिला स्थापना उप समाहर्ता डॉक्टर रचना सिंहा आदि ने अपने विचार रखे। प्रथम सत्र में कार्यशाला के बाद सेमिनार का आयोजन किया गया। तीन उर्दू मकाला निगारों ने अपने-अपने आलेख पेश किए। मकाला निगार पत्रकार मो. मकसूद आलम ने पेश किया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मुशायरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।