Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsDistrict Agricultural Task Force Meeting Addresses Crop Goals and Transparency in Implementation

खाद कालाबाजारी रोकने के लिए लगातार करें छापेमारी करें : डीएम

सीतामढ़ी में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई। डीएम रिची पांडेय ने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता का निर्देश दिया। रबी फसलों का आच्छादन लक्ष्य पूरा हो चुका है। उर्वरक की उपलब्धता की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 12 Jan 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on

सीतामढ़ी। समाहरणालय के विमर्श कक्ष में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई। अध्यक्षता डीएम रिची पांडेय ने किया। डीएम ने कृषि विभाग, उद्यान, मत्स्य, पशुपालन, लघु जल संसाधन, पौधा संरक्षण, गव्य विकास इत्यादि विभागों के पदाधिकारियों को विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन ससमय एवं पूरी पारदर्शिता के साथ करने का निर्देश दिया। जिला कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि जिले में रबी फसलों का आच्छादन का लक्ष्य एक लाख पांच हजार हेक्टेयर है। जो शतप्रतिशत आच्छादन पूर्ण कर लिया गया है। गेहूं के आच्छादन का लक्ष्य 80 हजार हेक्टेयर जबकि मसूर का 10 हजार हेक्टेयर, राई का 3736 हेक्टेयर एवं गन्ना का दो हजार हेक्टेयर आच्छादन का लक्ष्य है। जो शत प्रतिशत आच्छादन हो चुका है। उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा के क्रम में डीएम ने निर्देश दिया कि उर्वरक दुकानों पर लगातार छापामारी करते हुए दोषी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए। कालाबाजारी पर रोक सुनिश्चित करें। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध हैं। सभी प्रखंडों में खुदरा एवं थोक विक्रेताओं को लेकर क्रमश: 3108.254 और 388.146 मेट्रिक टन यूरिया की उपलब्धता है। इसके अतिरिक्त अन्य प्रकार के उर्वरक भी उपलब्ध हैं। कृषि अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि रबी बीज का 100% वितरण हो चुका है। वहीं बैठक में कृषि यांत्रीकरण, जैविक खेती, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, ई किसान भवन इत्यादि की समीक्षा की गई।

निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश : पशुपालन विभाग के अंतर्गत पशु चिकित्सालय, कृत्रिम गर्भाधान, पशु टीकाकरण, मोबाइल पशु चिकित्सा टीम, पशु गणना, समेकित बकरी एवं भेड़ योजना, समेकित मुर्गी विकास योजना इत्यादि की समीक्षा की गई। डीएम ने निर्धारित लक्ष्य को पाने की दिशा में पूरी तत्परता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक में निजी नलकूप योजना से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। बताया गया कि इसमें 1500 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें 538 की जांच की गई है। बैठक में उद्यान विभाग, पौधा संरक्षण गव्य विकास, मत्स्य विभाग इत्यादि की समीक्षा की गई। बैठक में जिला जन संपर्क अधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, डीपीएम जीविका सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें