भूमि विवादों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन सीओ करें: डीएम
शिवहर के डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने सभी सीओ को भूमि विवाद मामलों का प्राथमिकता से निष्पादन करने का निर्देश दिया है। प्रत्येक शनिवार को थाना स्तर पर बैठक आयोजित की जाएगी। एसडीओ और एसडीपीओ को भी मामले...
शिवहर। जिले में थाना एवं अंचल स्तर पर प्राप्त भूमि विवाद से संबंधित मामलों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने जिले के सभी सीओ को दिया है। प्रत्येक शनिवार को थाना स्तर पर आयोजित भूमि विवाद निष्पादन से संबंधित बैठक में त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से मामला निष्पादित करने का निर्देश दिया है। साथ ही एसडीओ एवं एसडीपीओ को इसका अनुश्रवण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह निर्देश शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में जन शिकायत, भूमि विवाद आरटीपीएस एवं अभियोजन से संबंधित मामलों की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक में दिया। बैठक में जिला स्तर पर आयोजित होने वाले डीएम एवं एसपी जनता दरबारों में प्राप्त आवेदनों पर भी त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। इसके अलावा अनुमंडल एवं जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारियों को भी गुणवत्तापूर्ण तरीके से लोक शिकायत से संबंधित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। बैठक में व्यवहार न्यायालय में लंबित कांडों की जानकारी प्राप्त करते हुए उपस्थित जिला अभियोजन अधिकारी एवं अपर लोक अभियोजक को लंबित कांडों में अविलम्ब आवश्यक कार्रवाई करते हुए अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। बैठक में आरटीपीएस काउंटर पर दाखिल मामलों की भी समीक्षा की गई। साथ ही विभिन्न मामलों की जानकारी ली गई। बैठक में एडीएम मेधावी, एएसपी मुख्यालय प्रेमचंद सिंह, एसडीओ अविनाश कुणाल, एसडीपीओ सहित विभिन्न विभागों के प्रभारी अधिकारी तथा लोक अभियोजक शैलेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।