शिविर में एक सौ विकलांगों के विकलांगता की हुई जांच
नानपुर में बीडीओ पिंकी कुमारी की अध्यक्षता में विकलांगता जांच शिविर आयोजित किया गया। 17 पंचायतों के लगभग एक सौ लोगों ने विकलांगता प्रमाणपत्र के लिए जांच कराई। डॉ ए के चौधरी ने बताया कि अस्थि, दृष्टि...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 30 Oct 2024 12:33 AM
Share
नानपुरÜ। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बीडीओ पिंकी कुमारी की अध्यक्षता में विकलांगता जांच शिविर का आयोजन मंगलवार को हुआ। इसमें 17 पंचायतों के लगभग एक सौ विकलांग प्रमाणपत्र के लिए विकलांगता की जांच कराई। प्रभारी डॉ ए के चौधरी ने बताया कि शिविर में अस्थि,दृष्टि और श्रवण विकलांग के लाभुक शामिल हुए।जांच के कार्य कैंप में कर लिए गए। बाद में प्रमाणपत्र बनाकर संबंधित व्यक्ति को दे दी जाएगी। जांच टीम में डॉ. अली रिजवान, डॉ. अनिल कुमार, बीएचएम अनिल कुमार ,पीयूष कुमार गुप्ता, अमरेंद्र कुमार,आलोक कुमार सहित कई लोग थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।