जिला अभिलेखागार में तीन लिपिकों की हुई प्रतिनियुक्ति
सीतामढ़ी जिला में चल रहे सर्वेक्षण कार्य को लेकर अभिलेखागार में काफी भीड़ बढ़ गयी है। वहां काम की तुलना में कम कर्मी के रहने से कार्य में विलंब हो रहा...
सीतामढ़ी जिला में चल रहे सर्वेक्षण कार्य को लेकर अभिलेखागार में काफी भीड़ बढ़ गयी है। वहां काम की तुलना में कम कर्मी के रहने से कार्य में विलंब हो रहा था। जिसकी खबर हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से छापी थी। खबर छपने के बाद डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समस्या के निदान व कार्य को त्वरित गति से करवाने को लेकर कलेक्ट्रेट में पदस्थापित तीन लिपिकों को जिला अभिलेखागार कार्यालय में प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया है। जिले के चार प्रखंडो में भूमि का विशेष सर्वेक्षण चल रहा है। खतियान के नकल में जिला अभिलेखागार मे लोगों की समस्या हो रही है। जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने इसे गंभीरता से लेते हुए अपर समाहर्ता राजस्व मुकेश कुमार की अनुशंसा के आलोक में तीन लिपिकों को जिला अभिलेखागार में प्रतिनियुक्त किया है। उक्त आदेश 19 जनवरी को जारी किया गया है। रीगा, बाजपट्टी, बथनाहा व सोनबरसा प्रखण्ड में विगत तीन माह से विशेष भू-सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है। इसमें भू-धारियों को खतियान के नकल की आवश्यकता होती हैं। जिसके लिए प्रत्येक दिन जिला अभिलेखागार में एक हजार से अधिक चिरकुट दाखिल किया जा रहा है। उक्त कार्यालय में खतियान का नकल देने में काफी परेशानी हो रही थी। क्योंकि मात्र तीन सहायक कार्यरत है। अगर निर्धारित अवधि में भू-धारियों को खतियान का नकल उपलब्ध नहीं हो पाता है तो परेशानी बढ़ेगी। डीएम के पत्र के अनुसार कलेक्ट्रेट में पदस्थापित जिला राजस्व शाखा के लिपिक मीनू सिन्हा, जिला नीलाम प्रशाखा के लिपिक अमृता कुमारी व जिला सामान्य प्रशाखा के लिपिक हरिशंकर ओझा को जिला अभिलेखागार कार्यालय में योगदान करने का आदेश दिया गया है। उक्त लिपिकों को अपने कार्यों के अतिरिक्त जिला अभिलेखागार में प्रतिनियुक्त किया गया है। अभिलेखागार के प्रधान लिपिक मनोज मिश्रा ने बताया कि लिपिकों के प्रतिनियुक्ति से भू-धारियों के कार्यो का निबटारा शीघ्र होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।