बिजली आपूर्ति ठप होने पर प्रदर्शन
रीगा प्रखंड के कुशमारी फीडर में बुधवार की रात से लगातार विद्युत सेवा बाधित रही। जिससे उपभोक्ता पूरी रात परेशान...
रीगा | सीतामढ़ी प्रतिनिधि
प्रखंड के कुशमारी फीडर में बुधवार की रात से लगातार विद्युत सेवा बाधित रही। जिससे उपभोक्ता पूरी रात परेशान रहे। इसको लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि आंधी-पानी के बाद 48 घंटे से बिजली सेवा बाधित है। इससे लोगों को इस गर्मी के दिनों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शाम के समय में बच्चों को पढ़ाई करने और महिलाओं को भोजन बनाने में काफी कठिनाई होती है। बिना बिजली काफी परेशानी हो रही है। इधर, कनीय अभियंता अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि आंधी के कारण विद्युत सेवा बाधित हो गई है। इसे ठीक किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।