दुर्गा पूजा की अनुमति नहीं मिलने पर प्रदर्शन
सरकार व प्रशासन द्वारा दूर्गा पूजा की अनुमति नहीं दिये जाने से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को सुरसंड में जमकर विरोध प्रदर्शन...
सरकार व प्रशासन द्वारा दूर्गा पूजा की अनुमति नहीं दिये जाने से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को सुरसंड में जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
सुरसंड में पूरे दिन सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद रहे और सड़कों पर वाहनों का आवागमन अवरुद्ध रहा। आक्रोशित लोगों ने मुख्य चौक सहित विभिन्न मार्गों को बांस-बल्ला आदि से जाम करते हुये टायर जलाकर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि दूर्गा पूजा सुरसंड की पहचान रही है। सरकार व प्रशासन कोरोना महामारी के आड़ में उनके आस्था पर चोट पहुंचा रही है। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सरकार व प्रशासन विरोधी नारे लगाये। लोगों ने ‘पूजा का विचार है, वोट का बहिष्कार है, रैली आपका तय है, पूजा का क्यों भय है?, ‘चुनावसभा पंडाल तय है तो पूजा से क्यों भय है, ‘कोरोना तो बहाना है, धार्मिक अनुष्ठान निशाना है आदि लिखे हुये तख्तियां रखे हुये थे। लोगों का कहना था कि सरकार इस महामारी में चुनाव करवा रही है। लेकिन पूजा को रोककर आम लोगों के आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है। लोगों ने बताया कि यदि प्रशासन द्वारा पूजा की अनुमति नहीं दी गयी तो उनके द्वारा वोट का भी पूर्णत: बहिष्कार किया जायेगा। बाजारों में भी सभी दुकान बंद रहे और लोगों की आवाजाही नगण्य रही। आम लोग भिठ्ठा ओपी क्षेत्र के मेघपुर, कोरियाही और श्रीखंडी भिठ्ठा गांव में प्रशासन द्वारा कुछ दिन पूर्व निर्माणाधीन प्रतिमाओं को जबरन विसर्जन करवाये जाने की घटना को भी निंदनीय बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।