केंद्र से कर्पूरी जी को भारत रत्न की उपाधि देने की मांग
जननायक कर्पूरी ठाकुर विचार केंद्र के तत्वावधान में सोमवार को डुमरा शंकर चौक स्थित प्रतिमा स्थल पर उनकी 32वीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनायी गयी। उपस्थित लोगों ने कर्पूरी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि...
जननायक कर्पूरी ठाकुर विचार केंद्र के तत्वावधान में सोमवार को डुमरा शंकर चौक स्थित प्रतिमा स्थल पर उनकी 32वीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनायी गयी। उपस्थित लोगों ने कर्पूरी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया। अध्यक्षता केन्द्र के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह चुम्मन की।
पूर्व सांसद नवल किशोर राय ने कहा कि बिहार विधान मंडल में जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा है, जो दशकों से लंबित है। गरीबों हक हुकुक की आवाज बुलंद करने वाले नेता कर्पूरी जी को देश की जनता ने जननायक की उपाधि दी। लेकिन, उन्हें अबतक भारत रत्न की उपाधि से वंचित रखना न्यायोचित नहीं है। मौके पर जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान, संजय कुमार मालाकार, परम हंस कुमार, रामबली सिंह, विशाल गौरव, वीरेन्द्र कुमार यादव, महेन्द्र प्रसाद यादव उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।