Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsDemand from Railway Minister to complete ROB construction

रेलमंत्री से आरओबी निर्माण पूर्ण कराने की मांग

शहर में जाम की मुख्य वजहों में से एक मेहसौल आरओबी के शिघ्र निर्माण पूर्ण कराने की मांग केंद्रीय रेलमंत्री से की गयी है। स्थानीय विधायक मिथलेश कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 2 April 2021 06:31 PM
share Share
Follow Us on

सीतमढ़ी | कार्यालय संवाददाता

शहर में जाम की मुख्य वजहों में से एक मेहसौल आरओबी के शिघ्र निर्माण पूर्ण कराने की मांग केंद्रीय रेलमंत्री से की गयी है। स्थानीय विधायक मिथलेश कुमार के विधानसभा में प्रश्न उठाने व डिप्टी सीएम को निर्माण कार्य पूर्ण कराने के पत्र दिया गया था। इसके बाद डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने केंद्रीय रेलमंत्री को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा है कि सीतामढ़ी विधायक मिथिलेश कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कई बार ओवरब्रिज निर्माण की मांग उठायी है। लोकसभा व राज्यसभा के सथ ही बिहार विधानसभा से भी इसका शीघ्र निर्माण कराने की मांग की गयी है। उक्त ओवरब्रिज का जनहित में निर्माण पूरा होना अति आवश्यक है। उन्होंने रेलमंत्री से मेहसौल ओरवब्रिज को याथा शीघ्र निर्माण पूरी करवाने की मांग की है। विधायक मिथिलेश कुमार ने बताया कि गुमटी बंद होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है। ज्ञात हो कि मेहसौल ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हुआ। रेलवे की ओर से दो पाया भी बनाया गया। लेकिन उसके बाद इसका निर्माण अधर में लटक गया। गुमटी पर ट्रेन आने की वजह से जाम लगना जो एक बार शुरू होती है, उसका सिलसिला देर रात तक चलता रहा है। सुरसंड, सोनबरसा, पुपरी, चोरौत, परिहार सहित अन्य प्रखंडों मुख्यालय को शहर से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर स्थित इस गुमटी की वजह से काफी परेशानी होती है। इसको लेकर विधायक मिथिलेश कुमार ने विधानसभा में भी प्रश्न उठाया था। इसमें सरकार ने जवाब दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें