Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीDeadline for Aadhaar Card Upload for School Children Extended to November 15 in Sitamarhi

15 नवंबर तक नहीं हुआ आधार का इंट्री तो होगी कार्रवाई

सीतामढ़ी में सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के आधार कार्ड बनाने और ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। यदि स्कूल प्रबंधन समय पर इसे पूरा नहीं करता...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 30 Oct 2024 11:59 PM
share Share

सीतामढ़ी। जिले के सरकारी व निजी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों का आधार कार्ड बनवाने व इसे ईिशक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करने को लेकर विभाग ने अंतिम रुप से 15 नवंबर तक का समय दिया है। यदि निर्धारित अवधि तक संबंधित स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों का आधार कार्ड बनवाते हुए ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जाता है तो इससे जुड़े तमाम जिम्मेवार अधिकारियों व हेडमास्टरों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। मालूम हो कि वीडियो कांफे्रसिंग में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक द्वारा समीक्षा के दौरान ई-शिक्षा पोर्टल पर बच्चों का आधार अपडेट नहीं पाए जाने पर डीईओ, डीपीओ को फटकार लगाया गया था। इसके बाद जिला शिक्षा विभाग भी एक्शन में आ गया है। डीईओ प्रमोद कुमार साहु व एसएसए डीपीओ सुभाष कुमार ने पोर्टल पर बच्चों का आधार अपडेट को लेकर स्कूल प्रबंधन को 15 नवंबर तक का समय दिया है। उन्होंने कहा है निर्धारित अवधि में संबंधित बच्चों का आधार कार्ड बनवाते हुए पोर्टल पर अपडेट नहीं किया गया तो सभी जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें