15 नवंबर तक नहीं हुआ आधार का इंट्री तो होगी कार्रवाई
सीतामढ़ी में सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के आधार कार्ड बनाने और ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। यदि स्कूल प्रबंधन समय पर इसे पूरा नहीं करता...
सीतामढ़ी। जिले के सरकारी व निजी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों का आधार कार्ड बनवाने व इसे ईिशक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करने को लेकर विभाग ने अंतिम रुप से 15 नवंबर तक का समय दिया है। यदि निर्धारित अवधि तक संबंधित स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों का आधार कार्ड बनवाते हुए ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जाता है तो इससे जुड़े तमाम जिम्मेवार अधिकारियों व हेडमास्टरों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। मालूम हो कि वीडियो कांफे्रसिंग में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक द्वारा समीक्षा के दौरान ई-शिक्षा पोर्टल पर बच्चों का आधार अपडेट नहीं पाए जाने पर डीईओ, डीपीओ को फटकार लगाया गया था। इसके बाद जिला शिक्षा विभाग भी एक्शन में आ गया है। डीईओ प्रमोद कुमार साहु व एसएसए डीपीओ सुभाष कुमार ने पोर्टल पर बच्चों का आधार अपडेट को लेकर स्कूल प्रबंधन को 15 नवंबर तक का समय दिया है। उन्होंने कहा है निर्धारित अवधि में संबंधित बच्चों का आधार कार्ड बनवाते हुए पोर्टल पर अपडेट नहीं किया गया तो सभी जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।