ई केवाईसी नहीं कराने वालों का राशन कार्ड से नाम हटा दिया जाएगा
शिवहर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्डधारियों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार ने ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है। अब तक 63% लाभार्थियों ने ही...
शिवहर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड प्राप्त करने वाले सभी लाभुकों को ई-केवाईसी करना जरूरी है। सरकार द्वारा ई केवाईसी कराए जाने की तिथि अब 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। एसडीओ अविनाश कुणाल ने बताया कि 31 दिसंबर तक सभी कार्डधारी अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ अपना ई केवाईसी निश्चित रूप से कर ले। निर्धारित समय तक ईकेवाईसी नहीं कराने वालों का नाम राशन कार्ड से सरकार द्वारा हटाया जा सकता है। जिससे उन्हें विभिन्न कल्याणकारी योजना का खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित होना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जिले में कुल एक लाख 51 हजार 118 राशन कार्ड है। जिसमें कुल लाभार्थियों की संख्या 6 लाख 3 हजार 714 है। जिसमें से अभी तक कुल 3 लाख 80 हजार 339 लाभार्थियों ने केवाईसी कराया है। जो कल लाभार्थी का 63 फीसदी है। शेष 37 फीसदी लाभुकों ने अभी तक केवाईसी नहीं कराया है। उन्होने बताया कि भारत सरकार से प्राप्त निर्देश एवं सर्वोच्च न्यायालय से प्राप्त आदेश के आलोक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड धारी के सभी सदस्यों का केवाईसी कराया जाना एकदम जरूरी है। ई केवाईसी लाभुकों की पहचान की एक तकनीकी प्रक्रिया है। जिसमें लाभुको के बायोमेट्रिक आंकड़ों के माध्यम से उसकी पहचान आधार में मौजूद आंकड़ों से सत्यापित की जाती है। उन्होंने बताया कि वैसे राशन कार्डधारी जो आजीविका एवं अन्य कार्य से राज्य के बाहर रह रहे हैं। वह भी राशन कार्ड का ई केवाईसी देश में कहीं भी कर सकते हैं। इसके लिए अब लाभार्थियों को अपने मूल राज्य में रहने की आवश्यकता नहीं है। ई केवाईसी की सुविधा पूरे देश में उपलब्ध है। वे अपने निवास स्थान के निकट के जन वितरण प्रणाली की दुकान पर जाकर नि:शुल्क ई केवाईसी कराकर इसका लाभ उठा सकते हैं।
2.23 लाख ने अभी तक नहीं कराया ई-केवाईसी
राष्टीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जिले में अभी तक 2 लाख 23 हजार 375 लाभुकों ने ईकेवाईसी नहीं कराया है। जिले में कुल एक लाख 51 हजार 118 राशनकार्ड है। जिसमें 6 लाख 3 हजार 714 लाभुक है। जिसमें से अभी तक कुल 3 लाख 80 हजार 339 लाभार्थियों ने ही केवाईसी कराया है। जो कल लाभार्थी का 63 फीसदी है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।