डुब्बा घाट पुल क्षतिग्रस्त होने से बना खतरनाक
एनएच 104 के शिवहर -सीतामढ़ी खंड में बागमती नदी पर बना डुब्बा घाट पुल क्षतिग्रस्त होने से इन दिनों खतरनाक बन गया है। पुल पर कई जगह पर गड्ढा बन गया है तथा उसमें से लोहे का छड़ एवं तार निकलकर उपर आ गया...
एनएच 104 के शिवहर -सीतामढ़ी खंड में बागमती नदी पर बना डुब्बा घाट पुल क्षतिग्रस्त होने से इन दिनों खतरनाक बन गया है। पुल पर कई जगह पर गड्ढा बन गया है तथा उसमें से लोहे का छड़ एवं तार निकलकर उपर आ गया है। जिससे बराबर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। लेकिन इस ओर विभाग का ध्यान नहीं है। पुल पर कई जगहों पर गिट्टी उखड़ गया है। जिससे पुल निर्माण में लगा लोहे का छड़ व तार उपर निकल गया है। जिसमें फंस कर खासकर बाइक सवार दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। लोहे की छड़ एवं तार में बाइक का चक्का फंस जाता है। जिससे बाइक सवार दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। खासकर रात में अंधेर में बाइक तथा सायकिल सबार बराबर दुर्घटना के शिकार होते है। मालूम हो कि शिवहर-सीतामढ़ी पथ में वाहनों का अत्यधिक दवाब रहता है। इसके बाद भी इस पथ पर किसी का ध्यान नहीं है। एक ओर जहां सड़क की स्थिति दयनीय बनी हुई है। वहीं दुसरी ओर पुल का भी बुरा हाल बना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।