Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsCultural Event at Sitamarhi Institute of Technology Showcases Student Talent

सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति देकर प्रतिभा का किया प्रदर्शन

सीतामढ़ी इंस्टट्यिूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने नृत्य, गायन, और हास्य जैसे प्रदर्शन किए। प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार ने कार्यक्रम की सराहना की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 28 April 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति देकर प्रतिभा का किया प्रदर्शन

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी इंस्टट्यिूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बीती रात एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में महावद्यिालय के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार और कार्यक्रम प्रभारी डॉ. आशीष कुमार की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमा दी। जिनमें नृत्य, गायन, कहानी वाचन, हास्य और अन्य मनोरंजक प्रदर्शन शामिल थे। कार्यक्रम को कॉलेज के 21 बैच के वद्यिार्थियों द्वारा नेतृत्व किया गया एवं प्रोग्राम को सफल बनाने में ओशामा शहब, हर्ष झा, मो. अमानुल्लाह, सचिन झा, जकी, अमन कुमार, आयुष कुमार, पूजा, पुष्पांजलि, अदनान व फहद की अहम भूमिका रही। इन छात्रों की मेहनत और समर्पण ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्राचार्य ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हैं। ऐसे आयोजनों से वद्यिार्थियों में टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है, जो उन्हें भवष्यि में सफलता दिलाने में मदद करता है। कार्यक्रम के अंत में विभन्नि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए और छात्रों ने इस आयोजन को अपने कॉलेज जीवन का अवस्मिरणीय अनुभव बताया। कार्यक्रम का समापन तालियों की गड़गड़ाहट और जोशपूर्ण अभिवादन के साथ हुआ, और सभी ने इस सांस्कृतिक आयोजन की सफलता को सराहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें