Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsCSC operator shot dead due to robbery

लूट की नीयत से सीएससी संचालक को मारी गोली

बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव स्थित स्टेट बोरिंग के समीप सोमवार की शाम सीएससी संचालक को लूट की नीयत से गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 23 Feb 2021 06:51 PM
share Share
Follow Us on

बाजपट्टी | एक संवाददाता

थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव स्थित स्टेट बोरिंग के समीप सोमवार की शाम सीएससी संचालक को लूट की नीयत से गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी सीएससी संचालक मदारीपुर गांव का ही मो. मुनिश का पुत्र मो. तबरेज (35 वर्ष) का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया जा रहा है। बदमाशों द्वारा चलायी गोली उसके बाये हाथ को छूते हुए निकल गई। घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक बदमाश को सीएससी संचालक की बहादुरी के कारण स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया है। जबकि, बाइक सवार दो अन्य बदमाश भागने में सफल हो गये। घटना के बाद से लोगों में भारी आक्रोश है। आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर जमकर बवाल काटा। इस दौरान उग्र भीड़ ने कई लोगों से मारपीट भी की। बाद में पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीण शांत हुए। जख्मी हालत में स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया। सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष हुलास कुमार, एसआई देवेन्द्र कुमार, एएसआई तुफैल अहमद खां दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पकड़े गये बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सीएससी संचालक बाजपट्टी स्थित इलाहाबाद बैंक से अपना काम कर लौट रहा था। इसी दौरान मदारीपुर स्टेट बोरिंग के समीप बाइक सवार तीन बदमाश ओवरटेक कर लिया। बदमाशों से घिरा देख तबरेज तीनों से भिड़ गया। जिसके के बाद बदमाशों ने उसपर गोली फायर किया, जो उसके बाये हाथ छूते हुए निकल गया। इसी बीच ग्रामीणों की भीड़ को आते देख दो बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग निकले। जबकि, खेत के रास्ते भाग रहे बदमाश को तबरेज ने स्थानीय लोगों की मदद से खदेड़कर पकड़ लिया। तबरेज मिली जानकारी के अनुसार, बदमाश के हथियार व मोबाइल जब्त कर पुलिस को सौंप दिया गया है।

सीएससी संचालक पर गोली चलायी गयी है, जो उसके हाथ को छूकर निकल गई है। इस मामले में एक बदमाश को खदेड़कर पकड़ा गया है। उसके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

- अनिल कुमार, एसपी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें