Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsCrowd gathering in Lifeline Express

लाइफलाइन एक्सप्रेस में जुट रही भीड़

इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से संचालित नि:शुल्क जांच और सर्जरी में लोगों की भारी भीड़ जुट रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 15 Feb 2021 06:31 PM
share Share
Follow Us on

बाजपट्टी | एक संवाददाता

इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से संचालित नि:शुल्क जांच और सर्जरी में लोगों की भारी भीड़ जुट रही है। आलम यह है कि जांच और रजिस्ट्रेशन के लिए सुबह आठ बजे से ही लंबी कतारे लग रही है। इसमें महिलाओ की अच्छी उपस्थिति होती है। आम हो या खास सभी के साथ समान व्यवहार किया जाता है। कतार में शामिल सभी व्यक्ति को बारी-बारी से टोकन देकर रजिस्ट्रेशन के लिए भेजा जाता है। चिकित्सकों की टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है। शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसबी के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। मोतियाबिंद के मरीजों को जांच के बाद सर्जरी के लिए एम्बुलेंस से स्टेशन भेजा जा रहा है। ट्रेन में उपलब्ध ऑपरेशन थियेटर में सर्जरी की जा रही है। इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन के सीनियर ऑपरेटिंग ऑफिसर चंद्रकांत देश पांडेय के मुताबिक शनिवार को पचास मरीजों के मोतियाबिंद की सर्जरी की गई है। जबकि रविवार को 76 मरीजों को सर्जरी के लिए पंजीकृत किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें