Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsCouple Injured in Car Accident on Soldier Road Child Escapes Unharmed

अनियंत्रित कार दीवार से टकरायी, दंपती जख्मी

बैरगनिया में सैनिक रोड पर भकुरहर गांव के पास रविवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि उनकी तीन वर्षीय बेटी बाल-बाल बच गई। घायलों को बेहतर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 24 Feb 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित कार दीवार से टकरायी, दंपती जख्मी

बैरगनिया, एक संवाददाता। स्थानीय निर्माणाधीन सैनिक रोड पर भकुरहर गांव के समीप रविवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। कार में सवार दंपती के साथ तीन वर्षीय पुत्री बाल-बाल बच गई। जबकि दंपती गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दया गया है। घायलों की पहचान शिवहर जिले के पिपराढ़ी थानाक्षेत्र अंतर्गत पकड़ी गांव निवासी राजदेव ठाकुर के पुत्र उमाशंकर कुमार व उनकी बहू अंजना कुमारी के रूप में हुई। थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया कि सुबह करीब दस बजे सूचना मिली कि सैनिक रोड पर भकुरहर गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया कि एक कार सड़क के नीचे लगभग सौ मीटर दूर चहारदीवारी को तोड़ती हुई दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और उसमें सवार लोग खेत में पड़े हुए हैं। जबकि मासूम बच्ची वहीं पर रो रही है। आनन-फानन में पुलिस की गाड़ी से घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिकी उपचार के बाद जख्मी को सदर अस्पताल सीतामढ़ी बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया है। एयर बैग खुलने और सीट बेल्ट लगाने के कारण जान का नुकसान नहीं हुआ।

कोई हताहत नहीं हुई और अबोध बच्ची तीन वर्ष को एक खरोंच तक नहीं आई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही कार पुल के समीप ब्रेकर पर उछाल लेकर अनियंत्रित हो गई। इसके बाद बीस फीट ऊंची सड़क से लुढ़कते हुए नीचे जाने लगी। इसके साथ ही घेराबंदी दीवार को तोड़ती हुई दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय पूर्व पंसस जीतेन्द्र शर्मा ने बताया कि दुर्घटना में घायल दम्पति उनके पुत्री की ननद व ननदोई है, वे लोग कार से नेपाल स्थित अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। इसी क्रम में पुल के पास कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सीएचसी, बैरगनिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अब्दुल बहाव ने बताया कि ज़ख्मी दम्पति में अंजना कुमारी को गर्दन में चोट लगी है उसकी नाजुक स्थित को देखते हुए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें