जिले में लगातार दोहरे अंक में मिल रहे कोरोना के मरीज
जिले में कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने का सिलसिला जारी है। पिछले तीन दिनों से लगातार दोहरे अंक में संक्रमित मरीज मिल रहे है। इसके बावजूद लोग सचेत...
सीतामढ़ी | सीतामढ़ी प्रतिनिधि
जिले में कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने का सिलसिला जारी है। पिछले तीन दिनों से लगातार दोहरे अंक में संक्रमित मरीज मिल रहे है। इसके बावजूद लोग सचेत नहीं हो रहे है। रविवार को भी 747 लोगों के किये गये जांच में 24 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इससे जिले में आंकड़ा 182 पहुंच गया। वहीं इसमें 23 लोग ठीक हो चुके हैं। तीन पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट रविवार को निगेटिव है। इससे जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 159 रह गया है। रिपोर्ट में सार्वाधिक पुपरी पीएचसी में 11 लोग पॉजिटिव पाये गए। ये सभी पुपरी शहरी क्षेत्र व विभिन्न ग्रामिण क्षेत्रों के लोग हैं। डुमरा में पांच, बेलसंड में चार, बैरगनियां में दो, सुप्पी में एक, एवं परसौनी में एक मरीज कोरोना संक्रमित मिले। कोरोना संक्रमण का मामला धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। जिले विभिन्न हिस्सों में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। देश में बढ़ते मामले देख 13 मार्च 2021 से की जा रहे जांच में कुल 182 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी। इसमें कुल 23 लोग स्वस्थ्य हो गये हैं। उनका रिपोर्ट निगेटिव हो चुकी है। सीएस डॉ. आरसीएस वर्मा ने कहा रविवार को 24 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सभी मरीजों को होम क्वारंटाइन किया गया है। जिसका प्रतिदिन जिला मेडिकल टीम द्वारा ऑब्जर्वेशन किया जा रहा है। वहीं रिपोर्ट में नये कोरोना संक्रमित मरीजों के कांटेक्ट की ट्रेसिंग कर ली गयी है। उन्हें भी होम क्वारंटाइन किया गया है। सीएस ने कहा जिले में 13 मार्च से अबतक करीब 35 हजार लोगों की जांच की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।