सामुदायिक रसोई में हुई कोरोना जांच
पुपरी स्थित कन्या मध्य विद्यालय में सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गयी है। जिसका वर्चुअल निरीक्षण सीएम नीतीश कुमार ने किया। सामुदायिक रसोई में आने...
पुपरी स्थित कन्या मध्य विद्यालय में सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गयी है। जिसका वर्चुअल निरीक्षण सीएम नीतीश कुमार ने किया। सामुदायिक रसोई में आने वालों की पहले कोरोना जांच की गयी। सामुदायिक रसोई में दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी का अनुपालन कराया गया। डीडीसी तरनजोत सिंह व एसएमओ डॉ. रविंद्र कुमार ने अलग काउंटर पर मुख्यमंत्री की वर्चुअल संवाद में शामिल हुए। वहीं एसडीओ नवीन कुमार, एएसपी प्रमोद कुमार, बीडीओ रागनी साहू, सीओ कौशल किशोर द्विवेदी आदि भी मौजूद होकर व्यवस्थित रूप से सामुदायिक रसोई का संचालन करवाया व मॉनेटरिंग की। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामाशंकर प्रसाद, बीएचएम साक्षी व अन्य कर्मी के द्वारा सामुदायिक रसोई में पहुंचने वालों को हाथ धुलाई, कोरोना जांच व मास्क वितरित किया गया। नगर के उप मुख्य पार्षद श्याम राज, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि दीपक कुमार ने सूरज कुमार आदि भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।