Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsCorona infected die during treatment

कोरोना संक्रमित की इलाज के दौरान मौत

सुरसंड में कोरोना संक्रमित प्रखंड की दिवारी मतौना पंचायत के सुंदरपुर बंटोलवा वार्ड संख्या 16 के वार्ड सदस्य की मृत्यु शनिवार की देर रात सीतामढ़ी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 3 May 2021 05:20 PM
share Share
Follow Us on

सुरसंड । एक संवाददाता

कोरोना संक्रमित प्रखंड की दिवारी मतौना पंचायत के सुंदरपुर बंटोलवा वार्ड संख्या 16 के वार्ड सदस्य की मृत्यु शनिवार की देर रात सीतामढ़ी में इलाज के दौरान हो गयी। सीएचसी प्रभारी डॉ. आरके सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बीडीओ देवेंद्र कुमार द्वारा शनिवार को मृतक के कोरोना संक्रमित होने की सूचना दी गयी थी। सूचना मिलते ही सीएचसी से उसके घर एम्बुलेंस भेजकर उसे इलाज के लिए सीएचसी मंगवाया गया। उन्होंने बताया कि मृतक के पॉजिटिव होने के साथ ही उसका ऑक्सीजन लेबल 70 पाया गया। सीएचसी में ऑक्सीजन लगाने के साथ ही उसका इलाज शुरु किया गया। लेकिन परिजन इलाज के लिए उसे सीतामढ़ी स्थित एक निजी क्लिनिक में ले गए। जहां शनिवार की देर रात ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। प्रभारी डा.सिंह ने बताया कि मृतक के दाह संस्कार में भाग लेनेवालों के लिए चार पीपीई किट उपलब्ध करा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें