Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीCorona control room built in Belsand Hospital

बेलसंड अस्पताल में बना कोरोना कंट्रोल रूम

दिनप्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सजगता के साथ कार्य में जुटी है। संक्रमित मरीजों से प्रतिदिन संर्पक कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 26 April 2021 03:50 PM
share Share

बेलसंड। एक संवाददाता

दिनप्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सजगता के साथ कार्य में जुटी है। संक्रमित मरीजों से प्रतिदिन संर्पक कर स्वास्थ्य की जानकारी लेने तथा संक्रमित मरीज को तकलीफ बढ़ने पर चिकित्सीय सलाह लेने के लिए सीएचसी बेलसंड में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत है। नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे स्वास्थ्यकर्मी व चिकित्सक उपस्थित रहते है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हेमंत कुमार ने बताया कि तीन शिफ्ट में मेडिकल टीम प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने कंट्रोल रूम का नंबर 8544421863 जारी करते हुए कहा कि सभी पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीज को अस्पताल से दवा का किट के साथ यह नबंर दिया जाता है। सलाह भी दिया जाता है कि होम आइसोलेशन के दौरान किसी भी प्रकार के तकलीफ होने पर फोन कर सलाह ले सकते है। वहीं आमलोगों से अपील किया कि इस नंबर पर संक्रमित मरीज के विषय में जानकारी दे सकते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें