कोरोना के बढ़ते आंकड़े ने बढ़ायी चिंता
अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर राज्य सरकार ने स्वास्थ्य महकमा को अलर्ट किया है। कोविड वैक्सीनेशन के साथ टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने का...
सीतामढ़ी | सीतामढ़ी प्रतिनिधि
अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर राज्य सरकार ने स्वास्थ्य महकमा को अलर्ट किया है। कोविड वैक्सीनेशन के साथ टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है। पर्व के मद्देनजर बाहर से जिले में आने वाले लोगों की जांच का आदेश दिया है। इस बाबत मंगलवार को मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिविल सर्जन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की। जिले की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और समुचित दिशा-निर्देश दिये। इसके तहत सभी प्रखंड मुख्यालयों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल, कॉलेज व भीड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर कोविड की जांच करने का निर्देश दिया गया।
1044 लोगों की हुई जांच
जिले में मंगलवार को विभिन्न प्रखंड क्षेत्र के लोगों का कोविड टेस्ट किया गया। इस दौरान कुल 1044 लोगों की कोरोना की जांच की गई। इसमें बैरगनिया में 20, बाजपट्टी में 53, बथनाहा में 100, बेलसंड में 49, बोखरा में 100, चोरौत में 20, डुमरा में 91, मेजरगंज में 08, नानपुर में 122, परिहार में 07, परसौनी में 53, पुपरी में 94, रीगा में 30, रुन्नीसैदपुर में 132, सोनबरसा में 28, सुप्पी में 22, सुरसंड में 88 एवं सदर अस्पताल में 27 लोगों की कोरोना की जांच की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।