प्रेमी युगल की हुई शादी
शिवहर में एक गांव में दो प्रेमी युगल की शादी चर्चा का विषय बन गई है। युवती के परिजनों ने युवक को पकड़ा, लेकिन दोनों ने रीति रिवाज से शादी कर ली। युवक के पिता ने जबरन शादी का आवेदन दिया, लेकिन जांच में...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 19 Jan 2025 12:32 AM
शिवहर। थाने के एक गांव में दो प्रेमी युगल की शादी चर्चा का विषय बना है। दो युवक युवती में कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक युवती से मिलने घर पहुंचा। युवती के परिजन उसे पकड़ लिया। दोनों का रीति रिवाज के साथ शादी संपन्न हो गया। यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। इस संबंध में पुलिस को युवक के पिता ने जबरन शादी कराने का आवेदन दिया गया। थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की गई। जांच में दोनों प्रेमी युगल जोड़ी बालिग पाए गए तथा दोनों ने स्वेच्छा से शादी करने की बात कहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।