Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीContract workers of Health Mission demonstrated

स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मियों ने किया प्रदर्शन

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मियों ने गुरुवार को अपनी मांगों के समर्थन में एफआरयूपीएचसी पुपरी में प्रदर्शन किया। काला बिल्ला लगाकर काम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 8 May 2021 03:30 AM
share Share

पुपरी । एक संवाददाता

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मियों ने गुरुवार को अपनी मांगों के समर्थन में एफआरयूपीएचसी पुपरी में प्रदर्शन किया। काला बिल्ला लगाकर काम किया। संविदा कर्मी अस्पताल प्रबंधक मनोज कुमार व स्वास्थ्य प्रबंधक साक्षी ने बताया कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य कर्मियों की तरह उनकी सेवा को स्थायी करते हुए सभी प्रकार की सुविधा मुहैया करायी जाए। कोविड आपदा में मरने वाले संविदा कर्मी के परिजन को 50 लाख सहायता राशि दी जाए। अस्पताल प्रबंधक मनोज ने बताया कि 06 मई से 08 मई तक सभी संविदा कर्मी काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे। उनकी मांगों को बिहार सरकार पूरा नहीं करेगी तो 12 अप्रैल से सभी संविदा कर्मी होम आइसोलेशन में चले जायेंगे। इसकी सारी जवाबदेही बिहार सरकार की होगी। संविदा कर्मी संघ अपनी मांगों से सरकार व सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें