Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीContinuation of corona infection continues investigation found 107 infected

कोरोना संक्रमण का सिलसिला जारी, जांच में मिले 107 संक्रमित

जिले में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ने के बाद भी जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर है कि मात्र सात से दस दिनों में करीब एक तिहाई कोरोना संक्रमित मरिज की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 22 April 2021 04:50 PM
share Share

सीतामढ़ी | सीतामढ़ी प्रतिनिधि

जिले में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ने के बाद भी जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर है कि मात्र सात से दस दिनों में करीब एक तिहाई कोरोना संक्रमित मरिज की रिपोर्ट निगेटिव हो गयी है। वे ठीक हो गये हैं। बुधवार को की गई 14 सौ 29 लोगों की जांच में 107 नये लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जिससे अबतक संक्रमितों का आंकड़ा 754 पहुंच गया। वहीं 27 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने से जिले में दूसरे चरण के दौड़ में अबतक कुल 250 कोरोना संक्रमित मरीज मात्र सात से दस दिनों में रिकवर हो गये। इससे करीब वन थर्ड कोरोना पॉजिटिव रिकवर हो गये। जिल अबतक कुल 504 कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीज शेष रह गये। जिसमें 16 मरिजों का इलाज कोविड हेल्थ केयर सेंटर एवं शेष 488 संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में है। जिसका निगरानी नियमित रुप से जिला मेडिकल टीम द्वारा किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट में सर्वाधिक सदर अस्पताल एवं डुमरा पीएचसी लेकर 49 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये सभी सीतामढ़ी शहरी क्षेत्र व जिले के विभिन्न ग्रामिण क्षेत्रों के लोग हैं। सीएस ने लोगों को मास्क पहनने व कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी नियमों की पालन करने की अपील की है।

तीन दिनों में पांच लोग कोरोना संक्रमित

सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र सोनबरसा में बुधवार को तीसरे दिन कोविड जांच के दौरान फिर दो कोरोना पॉजिटिव मरीज चिह्नित किए गए हैं। स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. निर्मल कुमार सिंह ने बताया कि तीसरे दिन 56 लोगों की जांच की गई। जिसमें एक भुतही बाजार के मो. मेराज व एक कन्हौली के सुशील कुमार को पॉजिटिव पाया गया। इस तरह बीते दो दिनों में 81 लोगो कि जांच में प्रशिक्षु डीएसपी सहित तीन कोरोना पॉजिटिव को क्वारंटाइन किया गया है। सोनबरसा में तीन दिनों कि जांच में अभीतक कुल पांच कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं।

मेजरगंज में दो मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव

मेजरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल में बुधवार को कोविड टेस्ट के दौरान दो नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. केके झा ने बताया कि मंगलवार को भी दो पॉजिटिव मरीज मिले थे, जो मुख्यालय बाजार के थे। बुधवार को एक डुमरी कला व दूसरा खैरवा गांव के मरीज हैं। जिसे होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। साथ ही दवा उपलब्ध कराया गया है।

बाजपट्टी में अबतक चार लोग कोरोना संक्रमित

बाजपट्टी। सीएचसी में बुधवार को 45 लोगो के रैपिड एंटीजन जांच की गई। जिसमें एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इस प्रकार प्रखंड क्षेत्र में एक्टिव मरीजो की संख्या बढ़कर चार हो गई है। हेल्थ मैनेजर अनुपमा सिंह ने बताया कि सभी पीड़ितों में कोरोना के सामान्य लक्षण थे।

बेलसंड में चार लोग पॉजिटिव

बेलसंड क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव की संख्या प्रतिदिन बढ़ते जा रही है। मंगलवार को भी सीएचसी बेलसंड में कोरोना की जांच में चार लोग पॉजिटिव पाए गए है। चार लोगों में नगर पंचायत बेलसंड के दो लोग, एक-एक जाफरपुर व लक्ष्मीपुर के निवासी है। जिन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें