लगमा-पमरा के बीच एनएच-104 का निर्माण शुरू
सीतामढ़ी-शिवहर पथ का निर्माण कार्य तेज कर दिया गया है। लगमा से पमरा के बीच में भी सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है। सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो मार्च 2021...
सीतामढ़ी-शिवहर पथ का निर्माण कार्य तेज कर दिया गया है। लगमा से पमरा के बीच में भी सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है। सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो मार्च 2021 तक सड़क निर्माण कार्य पूरा किया जाना है। इसके बाद लोगों को आवागमन आसान हो जाएगा। जानकारी के अनुसार शिवहर से पमरा, पमरा से लगमा व बरियारपुर-सुरसंड पथ में दो किमी तक सड़क का निर्माण 154 करोड़ रुपये की लगात से होनी है। समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर चल रहा है। लगमा-पमरा के बीच बाजितपुर में पथ निर्माण के लिए मिट्टीकरण के साथ पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इससे स्थानीय लोगों के साथ जिलेवासियों में खुशी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क का निर्माण हो जाने से लोगों आवागमन आसान हो जाएगा। कम समय में अधिक दूरी तय कर पाएंगे। साथ ही शहर के मुख्य पथ पर भी दवाब कम होगा। सीतामढ़ी-शिवहर पथ का निर्माण यूनिवर्सल एजेंसी रामगढ़ प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है। सड़क निर्माण कंपनी के ठेकेदार उपेन्द्र सिंह ने बताया कि शिवहर से पमरा व पमरा से लगमा एनएच-77 तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। वहीं बरियारपुर-सुरसंड पथ में ढाई किमी की दूरी तक सड़क निर्माण किया जाएगा। इसके लिए कुल 154 करोड़ रुपये स्वीकृत है। सड़क बन जाने से बरसात में आवागमन में होने वाली परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।