Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsConstruction of Electric Crematorium at Sacred Lakshmana Riverbank in Sitamarhi Begins

शहर में जल्द विद्युत शवदाह गृह का निर्माण होगा शुरु

सीतामढ़ी में पवित्र लक्ष्मणा नदी के तट पर विद्युत शवदाह का निर्माण शुरू होने जा रहा है। नगर विकास विभाग के उपक्रम बुडको द्वारा राजोपट्टी स्थित मुक्तिधाम में इसका निर्माण किया जाएगा। डीएम रिची पाण्डेय...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 16 Jan 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on

सीतामढ़ी। शहर में पवित्र लक्ष्मणा नदी तट पर विद्युत शवदाह का निर्माण शुरु होने वाला है। राजोपट्टी स्थित नदी किनारे मुक्तिधाम में नव विद्युत शवदाह का निर्माण होने वाला है। जिसका निर्माण नगर विकास विभाग का उपक्रम बुडको निर्माण करायेगी। इस बावत डीएम रिची पाण्डेय ने नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पाण्डेय के साथ बुधवार को नव विद्युत शवदाह निर्माण को लेकर निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। विभाग से पारित नक्शा के साथ निर्माण स्थल को चिह्नित किया गया। निरीक्षण क्रम में अधिकारी द्वय के द्वारा सीओ डॉली झा व अभियंताओं के साथ नक्शा का मिलान किया। साथ ही निर्माण को लेकर स्थल चिन्हित किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने शवदाह स्थल की साफ-सफाई से लेकर आवश्यक समस्याओं को दूर करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया। नगर आयुक्त ने बताया विभाग के द्वारा राजोपट्टी स्थित पवित्र लक्ष्मणा नदी तट पर अवस्थित मुक्तीधाम में विद्युत शवदाह का निर्माण पारित एवं स्वीकृत है। जिसका निर्माण बुडको करेगी। जिसके निर्माण की प्रक्रिया निरीक्षण के बाद तेज हो जाएगी। मौके पर नगर विकास विभाग के अभियंता के अलावे निगम के अमीन व कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें