कोइली से विरार के बीच पुल निर्माण का विधायक ने किया शिलान्यास
नानपुर में विधायक मुकेश कुमार यादव ने समसा नदी पर पुल निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस पुल से नानपुर बोखरा के लाखों लोगों को लाभ होगा और डुमरा व सीतामढ़ी जाने में आसानी होगी। विधायक ने तेजस्वी यादव...
नानपुर। कोइली बाजार से बिरार जाने वाली सड़क में समसा नदी पर पूल निर्माण कार्य का शुभारंभ बुधवार को विधायक मुकेश कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि इस पुल के बन जाने से नानपुर बोखरा के लाखों लोगों को फायदे होंगे। इस रास्ते से लोग आसानी से डुमरा व सीतामढ़ी जा सकेंगे। साथ ही बिरार के लोगों को कोइली बाजार आने में आसानी होगी। इस अवसर पर विधायक ने तेजस्वी यादव की भाई बहन योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी। विधायक ने बताया कि उनके दल की सरकार बनेगी तो बिहार के हर महिलाओं को 25 सौ रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार, पैक्स अध्यक्ष उमेश सिंह, पंसस मो. जाकिर, संजीव ठाकुर, सत्यनारायण झा, लालबाबू राय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।