अयोध्या-जनकपुर श्रीराम जानकी पथ का होगा निर्माण
सीतामढ़ी में शनिवार को हुई बैठक में अयोध्या-सीतामढ़ी-जनकपुर धाम राम जानकी पथ के निर्माण की चर्चा की गई। सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंथपाकर को जोड़ने पर सहमति बनी। विधायक...
सीतामढ़ी, सीतामढ़ी प्रतिनिधि। अयोध्या-सीतामढ़ी-जनकपुर धाम राम जानकी पथ का निर्माण शीघ्र शुरू होने वाला है। शनिवार को कलेक्ट्रेट के विमर्श कक्ष में स्थानीय सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर के अध्यक्षता में आयोजित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम रिची पाण्डेय व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अभियंताओं के साथ बैठक में उक्त बात सामने आयी। बैठक में राजमार्ग के अभियंताओं के द्वारा प्रस्तुत नक्शा में स्थानीय सांसद एवं विधायक मिथिलेश कुमार ने अपेक्षित सुधार की आवश्यकता बतायी। बैठक में राम जानकी पथ से पंथपाकर को भी जोड़ने पर सहमति बनी। जहां राजमार्ग के अधिकारियों ने सुझाव को स्वीकृत करते हुए कहा कि जल्द रामजानकी पथ से पंथपाकर को जोड़ते हुए निर्माण शुरू किया जाएगा। विधायक मिथिलेश ने कहा कि रामजानकी पथ से पंथपाकर के जुड़ने से जिले में लोगों के बीच काफी खुशी है। इसके निर्माण पूरा होने पर प्रभु की नगरी काफी नजदीक हो जाएगा। साथ ही विकास के द्वार खुल जाएंगे। जिले को पर्यटन के क्षेत्र में काफी बढ़ावा मिलेगा। मौके पर स्थानीय सांसद व विधायक के अलावे बेलसंड विधायक संजय गुप्ता व कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।