चित्रांकन प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा
शिवहर में संविधान दिवस के अवसर पर 'हमारा संविधान हमारा सम्मान' विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई। राजकीय डिग्री महाविद्यालय में छात्रों ने भाग लिया और स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। विजेताओं...
शिवहर। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा संविधान दिवस को लेकर सोमवार को “हमारा संविधान हमारा सम्मान” विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता एवं स्वच्छता संविधान का आयोजन शिवहर स्थित राजकीय डिग्री महाविद्यालय में किया गया किया । इसके अलावा कालेज परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में कालेज के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और ह्लहमारा संविधान हमारा सम्मानह्व विषय पर अपने चित्रों के द्वारा संविधान के विभिन्न पहलुओं को रेखांकित किया। इस प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को मंगलवार को आयोजित होने परिचर्चा सह जागरूकता कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। इसके अलावा राजकीय डिग्री महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एमडी रईस के नेतृत्व में कॉलेज परिसर में स्वच्छता श्रमदान का भी आयोजन किया गया। मौके पर केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, जावेद अंसारी ने कहा कि हमारे संविधान के प्रति आम लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से कार्यक्रम हुआ। मौके पर प्राचार्य डॉ एमडी रईस, रंजना सिंह, डॉ एम यू फारूक, डॉ गौतम राज, डॉ भूषण कुमार, डॉ नागेंद्र कुमार, डॉ मणिभूषण मिश्रा के साथ केंद्रीय संचार ब्यूरो सीतामढ़ी के ग्यास अख्तर, तकनीक की सहायक अधिकारी, अर्जुन लाल हरिजन, संजय राय आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।