Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsCM gets information about job creation

सीएम ने रोजगार सृजन की ली जानकारी

सूबे में लॉकडाउन व प्रवासी मजदूर की घर वापसी पर रोजगार सृजन के लिए सरकार तत्पर है। सीएम ने गुरुवार को वीसी से जिले के डीडीसी से तैयारी की समीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 7 May 2021 11:43 PM
share Share
Follow Us on

सीतामढ़ी | कार्यालय संवाददाता

सूबे में लॉकडाउन व प्रवासी मजदूर की घर वापसी पर रोजगार सृजन के लिए सरकार तत्पर है। सीएम ने गुरुवार को वीसी से जिले के डीडीसी से तैयारी की समीक्षा की। रोजगार सृजन, मास्क वितरण, सैनेटाइजेशन, सामुदायिक किचेन, पौधरोपण आदि की समीक्षा कर निर्देश दिये। कलेक्ट्रेट स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से डीडीसी तरनजोत सिंह ने जिले में इस संबंध में अब तक हुए कार्यों से अवगत कराया।

नगर पालिका स्कूल में शुरू हुआ सामुदायिक किचन

लॉकडाउन में कोई भी श्रमिक, राहगीर, व अन्य जरूरतमंद भूखा न रहे इसके लिए सीएम के निर्देश के आलोक में सामुदायिक किचेन शुरू किया गया है। नगर पालिका स्कूल भवदेपुर में खुले सामुदायिक किचेन में गुरुवार को कई जरूरतमंदों को भोजन कराया गया।

पुलिस-प्रशासन के वरीय अधिकारी रख रहे नजर

जिले के महत्वपूर्ण मागोंर् पर पुलिस-प्रशासन के वरीय अधिकारी नजर बनाये हुए हैं। बाजपट्टी में महत्वपूर्ण स्थानों पर रात में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुपरी के नेतृत्व में सघन वाहन जांच चलाई जा रही है। लॉकडाउन का उलंघन करने वालों पर कारवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें