Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsCity Council Members in Sitamarhi to Receive Laptops for Efficient Public Service

सभी 46 वार्ड पार्षद, उपमेयर व मेयर को मिलेगा लैपटॉप

सीतामढ़ी नगर निगम के सभी 46 पार्षद, उपमेयर और मेयर को लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे ताकि शहरवासियों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके। मेयर रौनक जहां परवेज की अध्यक्षता में हुई बैठक में निविदा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 11 March 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
सभी 46 वार्ड पार्षद, उपमेयर व मेयर को मिलेगा लैपटॉप

सीतामढ़ी। नगर निगम के सभी 46 पार्षद, उपमेयर व मेयर लैपटॉप से लैश होंगे। जिससे शहरवासियों का कार्य निष्पादन करने में असानी हो सके। इन जनप्रतिनिधियों के समक्ष पहुंचे आमजनों की समस्या जनप्रतिनिधि त्वरित ऑनलाइन कार्रवाई कर सकें। इसके लिए निगम प्रशासन ने पार्षदों को लैपटॉप मुहैया कराने की पुरानी मांग को मान लिया है। जिससे निगम के सभी 46 पार्षद,उपमेयर व मेयर को लैपटॉप मुहैया कराने का रास्ता साफ हो गया है। मेयर रौनक जहां परवेज के आदेश एवं अध्यक्षता में सोमवार को लैपटॉप क्रय को लेकर आहुत क्रय-सह-निविदा निस्तारण समिति की बैठक में निविदा निस्तारण की प्रक्रिया आरंभ कर दिया गया है। इसमें नगर निगम बोर्ड की बैठक में मेयर, उपमेयर व सभी 46 पार्षदों को लैपटॉप उपलब्ध कराने को लेकर 25 जनवरी 2025 को जेम पार्टल पर डाले गए निविदा का निस्तारण प्रक्रिया आरंभ किया गया। ज्ञात हो कि लैपटॉप की मांग को लेकर लगातार बोर्ड की बैठकों में पार्षदगण जनहित में अवाज उठाते आ रहे थे। जहां मेयर ने बीते सशक्त समिति की बैठक के बाद लैपटॉप क्रय को लेकर नगर आयुक्त को आदेश देकर निविदा निस्तारण पर रोक लगा दी थी। मेयर ने नगर निगम के पुराने लैपटॉप का हिसाब मांगते हुए कहा था कि लैपटॉप का क्रय सरकारी राशि का दुरुउपयोग है। जिसके बाद लगातार पार्षदों के अनुरोध पर मेयर मान गयी। जिसके बाद मेयर ने नगर आयुक्त को आदेश देकर लैपटॉप क्रय को लेकर डाले गए निविदा के निस्तारण के लिए क्रय-सह -निविदा निस्तारण समिति की बैठक बुलाने का आदेश दिया। जिसके बाद मेयर के आदेश एवं अध्यक्षता में डाले गए निविदा का निस्तारण सशक्त की बैठक में आरंभ किया गया। नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया मेयर के आदेश से लैपटॉप क्रय को लेकर क्रय-सह निविदा निस्तारण समिति की बैठक में निविदा का निस्तारण आरंभ कर दिया गया है। निविदा की प्रक्रिया व लैपटॉप मुहैया होते ही निगम के सभी जनप्रतिनिधियों को लैपटॉप सुपुर्द कर दिया जाएगा। वहीं मेयर ने कहा कि लगातार पार्षदों के अनुरोध पर जनहित में लैपटॉप क्रय करने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए निविदा निस्तारण की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है। मौके पर उपमेयर आशुतोष कुमार, वार्ड पार्षद अमृतेश कुमार, मलाइका तब्बशुम, नसीम अंसारी, रेयाज अंसारी, मौसम अफरीन, मोसिमा खातून, सहायक अभियंता एवं नगर प्रबंधक समेत क्रय समिति के सदस्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें