Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीChildren Abducted for Labor in Punjab Families Seek Help

सुरसंड के डेढ़ दर्जन बच्चों को जालंधर में बनाया बंधक

सुरसंड के मेघपुर गांव के लगभग डेढ़ दर्जन बच्चे झांसे में लेकर पंजाब के जालंधर ले जाए गए। बच्चों को बंधक बनाकर अमानवीय परिस्थितियों में मजदूरी कराई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने मदद...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 20 Nov 2024 12:37 AM
share Share

सुरसंड। प्रखंड के मेघपुर गांव के लगभग डेढ़ दर्जन बच्चों को झांसे में लेकर पंजाब के जालंधर ले जाया गया। वहां सभी बच्चों को बंधक बनाकर मजदूरी कराने का मामला सामने आया है। बंधक बच्चों में तीन ने मंगलवार को घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुपरी एसडीओ मो. इश्तेयाक अली अंसारी ने बताया कि मौखिक जानकारी मिली है। आवेदन मिलने पर संबंधित प्रशासन से बातकर बच्चों को मुक्त कराने का प्रयास किया जाएगा। इधर, बच्चों से जबरन काम कराने व अमानवीय व्यवहार से चिंतित परिजनों ने जिला पार्षद रानी कुमारी से मदद की गुहार लगायी है। जिला पार्षद रानी कुमारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक व समाजसेवी डॉ. मनोज कुमार व लेखिका नैना साहू ने गांव जाकर पीड़ित परिवारों से मिलकर मामले की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि बंधकों में ज्यादातर महादलित परिवारों के हैं। इन्हें बहलाकर पंजाब ले जाया गया है। परिजनों के अनुसार, अमानवीय परिस्थितियों में बंधक बनाकर बच्चों से 16-16 घंटे मजदूरी करवाई जाती है। घरवालों से बात तक नहीं करने दी जाती है। भागने का प्रयास करनेवाले बच्चों को पीटा जाता है। बंधक बच्चों को छुड़ाने गये एक व्यक्ति से मारपीट की गयी।

वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मनोज कुमार व जिला पार्षद रानी कुमारी ने अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम से बात कर उन्हें समस्या से अवगत कराया। मंत्री ने यथोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मनोज ने जिला प्रशासन के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय व मानवाधिकार संगठनों को भी जानकारी देने की बात कही है।

पीड़ित परिवारों की ओर से अबतक आवेदन नहीं मिला है। मौखिक जानकारी मिली है। औपचारिक रूप से शिकायत मिलने पर संबंधित प्रशासन से बातकर बंधक बने बच्चों को छुड़ाने की पहल की जाएगी। स्थानीय प्रशासन को मामले की जांच का निर्देश दिया गया है।

मो. इश्तेयाक अली अंसारी, एसडीओ, पुपरी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें