अर्घ्य देने जुटेंगी दोनों देश की छठव्रती
सोनबरसा में चार दिवसीय सूर्य उपासना पर्व छठ व्रत मंगलवार से शुरू हुआ। नहाय खाय के बाद बुधवार को 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया। झीम नदी घाट पर 10,000 व्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे। बाजार...
सोनबरसा। प्रखंड में चार दिवसीय सूर्य उपासना का पर्व छठ व्रत मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया। बुधवार को खरना के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो चुका है। इस पर्व को लेकर प्रखण्ड के बाजार में काफी चहल-पहल है।सोनबरसा बाजार में छठ पूजा की सामान खरीदारी के लिए सूप दौरा व किराना दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही। प्रखंड मुख्यालय सोनबरसा के झीम नदी घाट पर दो देशों के 10 हजार व्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे। नदी के दोनों ओर एक तरफ नेपाल के त्रिभुवन नगर वासी तो दूसरी ओर सोनबरसा ग्राम वासी घाट की साफ -सफाई व पंडाल सजाने में व्यस्त हैं। एक साथ ऐसा नजारा सदियों से चली आ रही हैं।बेटी-रोटी का संबंध का जीता-जागता उदाहरण यँहा देखने को मिलती हैं।छठी मइया की गीतों से गांव व घाट गुंजायमान हैं। गुरुवार की सुबह ग्राम पंचायत द्वारा मुख्य सड़कों की सफाई व ब्लीचिंग कराई जाएगी।घाट पर लाइट व माइकिंग की व्यवस्था की जा रही हैं।स्वास्थ्य कर्मियों की टीम भी तैनात रहेगी। विभिन्न जन प्रतिनिधियों द्वारा टी-स्टॉल की व्यवस्था कराई जा रही हैं।बीडीओ सत्येंद्र कुमार यादव व थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने लोगों से छठ पूजा आपसी भाईचारा व सद्भाव के साथ मनाने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।