खरना का प्रसाद ग्रहण कर शुरू की 36 घंटे का अनुष्ठान
सीतामढ़ी में छठ पर्व के दूसरे दिन 73 बंदियों ने कारागार में खरना की पूजा पूरी श्रद्धा से की। इसमें 18 महिलाएं और 55 पुरुष शामिल थे। जेल प्रशासन ने पूजा की सभी व्यवस्थाएं कीं और जेल के अंदर घाट का...
सीतामढ़ी। कार्तिक शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि अर्थात बुधवार को छठ व्रतियों ने श्रद्धा के साथ खरना का अनुष्ठान पूरा किया। वहीं गुरुवार को छठ वर्तीअस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे। हिन्दू धर्म मे यह पहला ऐसा त्यौहार है जिसमे डूबते सूर्य की पूजा की जाती है। वहीं शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देंगे। छठ व्रत को लेकर नदी, तालाब, पोखर घाटों पर अर्घ्य देने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। घाटों को रंगीन बल्बों की लड़ियों के साथ ही केला के पेड़ आदि से घाट को सजाया गया है। वहीं छठ व्रतियों ने पूजन की सारी तैयारी पूरी कर ली है। खरना पूजन के बाद व्रतियों ने किया प्रसाद ग्रहण
नहाय खाय के बाद छठ पर्व के दूसरे दिन व्रतियों ने खरना को सूर्योदय से सूर्यास्त तक निर्जला व्रत रखा। खरना एक प्रकार से व्रती को तन व मन से शुद्ध करने एवं व्रत के प्रति मानसिक तौर पर तैयार करने के लिए है।व्रती संध्या के समय मिट्टी के नए चूल्हे पर आम की लकड़ी से प्रसाद बनायी। जिसमे गमढी के चावल,गुड़ व दूध से खीर बनायी।फिर पीसा हुआ गेहूं के आंटे की रोटी का प्रसाद बनायी। शाम में सूर्य अस्त होने के बाद जैसे ही अंधेरा होता है उस वक्त भगवान भास्कर व छठी मैया की पूजा अर्चना की।उसके बाद व्रती महिलाएं प्रसाद ग्रहण करती है।पूजा का प्रसाद केले के पत्ते पर रखा गया।खरना के दिन प्रसाद ग्रहण के बाद व्रत शुरू हो जाएगा।जो 36 घन्टे के बाद उगते सूरज को अर्घ्य देने के बाद पूरा होगा।सूर्य व प्रकृति उपासना के पर्व छठ का व्रत काफी कठिन माना गया है।लेकिन भक्त छठी मैया की भक्ति भाव से आराधना करते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं।
जेल में बन्द 73 बंदियों ने किया खरना की पूजा
सीतामढ़ी। छठ पर्व को लेकर मंडल कारा में बंदियों ने मंगलवार नहाए खाए के बाद दूसरे दिन बुधवार को खरना की पूजा की।।जेल में 73 बंदियों ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा की ।जिसमे 18 महिलाएं व 55 पुरुष शामिल हैं।।कारा अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि छठ पर्व को लेकर जेल के अंदर श्रद्धा व भक्ति का माहौल है।छठ करने वाले सभी बंदियों के लिए पूजा की सारी सामग्रियों की व्यवस्था कारा प्रशासन द्वारा की गई।उसके लिए जेल के अंदर घाट का निर्माण किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।