‘केंद्र पर सभी गर्भवती महिलाओं की करें जांच

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसंड में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हेमंत कुमार ने की। बैठक में एएनएम को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 24 Feb 2021 05:21 PM
share Share

बेलसंड | एक प्रतिनिधि

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसंड में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हेमंत कुमार ने की। बैठक में एएनएम को बताया गया कि आरोग्य दिवस के अवसर पर केंद्र पर गर्भवती महिलाओं की शतप्रतिशत जांच की जाए। ग्रीन चैनल के माध्यम से आरोग्य दिवस पर आने वाली गर्भवती महिला एवं बच्चों का टीकाकरण का प्रतिवेदन प्रतिदिन अपलोड करें। नीति आयोग फ्लिप चार्ट, एचबीएनसी विजिट, भीएचएसएनडी बैठक करने, क्षेत्र भ्रमण करने, आरसीएच रजिस्टर भरने, सर्वे रजिस्टर अपडेट करने, संस्थागत प्रसव शतप्रतिशत कराने के विषय में जानकारी दी गई। प्रत्येक सत्र के दौरान गर्भवती माता का हीमोग्लोबिन, एचआईवी, मधुमेह, ब्लड प्रेशर आदि की जांच की जाए। जरूरत के अनुसार दवा दिया जाए। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक समीर भारती, बीसीएम अनिल कुमार, बीटीए पिरामल शशिभूषण कुमार, लेखापाल प्रबंधक रौशन कुमार भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें