पीएमसीएच में बंदी की मौत पर हंगामा, जवानों ने पिस्टल तानी
पटना के पीएमसीएच में एक बंदी की मौत के बाद हंगामा मच गया। परिजनों ने अस्पताल में विरोध किया और पुलिसकर्मियों के साथ उलझ गए। एक पुलिसकर्मी ने अस्पताल के कर्मियों पर पिस्टल तान दी। हंगामे के बाद मामले...
पटना, सीतामढ़ी। पीएमसीएच में इलाज कराने आए बंदी की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। एक पुलिसकर्मी ने अस्पताल के कर्मियों पर पिस्टल तक तान दी। शुक्रवार की सुबह हुई इस घटना के बाद पीमएसीएच में अफरातफरी मच गई। दरअसल, सीतामढ़ी पुलिस एक बंदी शत्रुध्न प्रसाद को लेकर इलाज कराने पीएमसीएच पहुंची। इसी बीच इलाज के दौरान बंदी की मौत हो गई। इसके बाद उसके परिजन अस्पताल में हंगामा करने लगे। वे पीएमसीएच के कर्मियों से भी उलझ गये। आरोप है कि पुलिस के जवानों ने पीएमसीएच के कर्मियों पर ही पिस्टल तान दी। भारी हंगामे के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। इसके बाद पुलिसकर्मी बंदी के शव को लेकर वापस चले गए। वहीं, पीरबहोर थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि हंगामे की सूचना पर पुलिस जांच के लिए गई थी। पीएमसीएच में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया। मगर हथियार लहराने जैसी तस्वीर नहीं दिखी। जवानों ने बंदी के शव का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया। इस बाबत किसी ओर से भी लिखित शिकायत पीरबहोर थाने को नहीं दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।