Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsCelebration of Ram Navami Festival with Devotion in Shivhar District

मंदिरों में उमड़ी भीड़ लोगों ने की पूजा- अर्चना

शिवहर जिले में रामनवमी का त्योहार श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया और विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। भक्तों ने रामधुन गाए और राम नवमी व्रत रखा। नवरात्रि के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 7 April 2025 03:38 AM
share Share
Follow Us on
मंदिरों में उमड़ी भीड़ लोगों ने की पूजा- अर्चना

शिवहर। जिले में रामनवमी का त्योहार श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया गया। रामनवमी को लेकर ठाकुरवारियों को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया था। साथ ही वहां भजन कर्तिन का आयोजन किया गया। कुछ लोगों ने राम नवमी व्रत भी रखा। मंदिरों में दिन के 12 बजते ही भय प्रकट कृपाला दिन दयाला का भजन शुरू हो गया। नगर के ब्लाक रोड स्थित राम जानकी मंदिर, रज्ट्रिरी ऑफिस स्थित मंदिर में पूरे धमधाम के साथ जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया : पिपराही। प्रखंड क्षेत्र में रविवार को श्रद्धा एवं वश्विास के साथ रामनवमी का त्यौहार मनाया गया। विभन्नि मंदिर एवं राम जानकी मठों में विशेष पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। रामजानकी मठ मेसौढा, पिपराही, पकङी सहित अन्य मठ मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। इस अवसर पर कई रामजानकी मठ पर रामधुन का आयोजन किया गया।

मंदिरों में की गई पूजा-अर्चना

डुमरी कटसरी। श्रीराम नवमी का पावन पर्व प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा-भक्ति के माहौल में रविवार को मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रायः सभी गांव में स्थित मंदिर में श्रद्धालुओ द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की गई। साथ ही उमेदछपरा सहित अन्य गांव स्थित मंदिर परिसर में चौबीस घंटे का सीताराम धुन,राम कथा सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित कर मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम की महिमा का यशोगान किया जा रहा है।

नवरात्र पर किया हवन

डुमरी कटसरी। नवरात्र के नौवें दिन पावन अनुष्ठान का समापन रविवार को हुआ। इस अवसर रोहुआ, उमेदछपरा सहित अन्य गांव में स्थापित पूजा पंडाल में विशेष हवन-पूजन किया गया। नौवी पर कई भक्तों ने कुंवारी कन्याओ की पूजा कर उन्हें मष्ठिान भोजन कराया गया।लालगढ योगिया गांव स्थित महारानी मंदिर परिसर में आयोजित नौदिवसीय सीताराम जप धुन का समापन भी रविवार को हो गया।

नवम स्वरूप सद्धिि दात्री की पूजा

पिपराही। चैत नवरात्रि के नवमी तिथि रविवार को मां दुर्गा के नवम स्वरूप सद्धिि दात्री की पूजा अर्चना की गई। प्रखंड के परसौनी बैज तथा अम्बा उतरी सहित विभन्नि दुर्गा मंदिरों में पूजा स्थल पर मां का दर्शन करने को लेकर भीङ लगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें