दो हजार कार्यकर्ता 7 को होंगे सम्मानित
सीतामढ़ी में 07 अप्रैल को कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस कार्यक्रम में 2000 से अधिक लोग शामिल होंगे और सभी का सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के हाथों से सम्मान किया...

सीतामढ़ी। शहर के द्वारिका पैलेस में मंगलवार को 07 अप्रैल को आयोजित होने वाले कार्यकर्ता सम्मान समारोह की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता जदयू के वरष्ठि नेता विमल शुक्ला ने की। बैठक में एनडीए गठबंधन के प्रमुख साथियों ने नर्णिय लिया कि 07 अप्रैल के कार्यक्रम में दो हजार अधिक लोग आएंगे और सभी का सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर के हाथों से सम्मान किया जाएगा। वहीं एनडीए गठबंधन की ओर से सांसद देवेश चंद ठाकुर को भी सम्मानित किया जाएगा। लोकसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवार देवेश चन्द्र ठाकुर को जीत दिलाने में कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम रही है। पहली बार कार्यकर्ताओं के सम्मान में इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जो जिले के लिए गर्व की बात है। सभी लोगों ने एनडीए के सभी साथी गण से आग्रह किया वार्ड स्तर से लेकर जिला स्तर के सभी साथी गन अवश्य शामिल हो। बैठक में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, भाजपा नेता व पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष देवेंद्र साह, प्रो. अमर सिंह, डॉ. प्रवीण कुमार, शंकर बैठा, बबलू मंडल, चंद्रिका पासवान, ध्रुव सराफ, कामिनी पटेल, अरुण कुमार झा, दीपक कुमार, सुरेंद्र पटेल, अरुण गोप, महंत सिंह कुशवाहा, मो. जबर आलम, दिलीप पासवान, सुरेंद्र साह, विजय साह, अजय ठाकुर, आदत्यि मश्रिा आदि लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।