विजेता विद्यार्थियों को पदक से किया सम्मानित
केंद्रीय विद्यालय जवाहरनगर में केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्रों, विशेष अतिथियों और विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत...
परिहार, एक संवाददाता। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जवाहरनगर में केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इस समारोह में विशेष अतिथिगण के रूप में विद्यालय के पुरवर्ती छात्र डॉ. मनोज कुमार ( शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. वरुण कुमार (शल्यचिकित्सक), रंजन प्रियदर्शी, (मर्चेंट नेवी सेकेंड ऑफिसर, दुबई), केसी झा (केंद्रीय विद्यालय पुरवर्तीछात्र एसोसिएशन सचिव), वैद्यनाथ प्रसाद( पूर्व प्रवक्ता, गणित, केंद्रीय विद्यालय जवाहरनगर), गणेश सिंह ( पुराछात्र तथा खेल प्रशिक्षक, केंद्रीय विद्यालय) , ओशो स्वामी ( संचालक, स्वाध्याय विद्यास्थली ) तथा लक्ष्मण कुमार ( वैज्ञानिक, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर)उपस्थित रहे।इस अवसर पर स्काउट गाइड टीम के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। वहीं विद्यार्थियों ने पारंपरिक झिझिया नृत्य, जाट - जट्टीन, राजस्थानी झूमर और रांझणा जैसे नृत्यों के साथ ही रामविवाह तथा केंद्रीय विद्यालय संगठन के मोहक गीत प्रस्तुत किए। विद्यालय के पुराछात्रों की ओर से केंद्रीय विद्यालय जवाहरनगर के राष्ट्रीय खेलों में विजेता विद्यार्थियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रमेश कुमार यादव के द्वारा सभी सम्मानित अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. बरुण कुमार मिश्रा ( शिक्षक संस्कृत) ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के गौरवपूर्ण इतिहास तथा योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रभारी ने विद्यालय तथा संगठन के लक्ष्यों तथा महत्व पर प्रकाश डाला और उन्नत भविष्य में आस्था जताई। इस अवसर पर अनेक विद्यार्थियों को उनकी महत्वपूर्ण उपलब्धियों के लिए प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।