बाइक को बचाने में 20 फीट गहरी खाई में पलटी कार , चार जख्मी
मेजरगंज के माधोपुर गांव में एक कार चालक ने बाइक सवार को बचाने के दौरान अपनी कार को 20 फीट गहरी खाई में पलट दिया। इस दुर्घटना में चार युवक आंशिक रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय पुलिस और एसएसबी जवानों ने...
मेजरगंज। इंडो-नेपाल बॉर्डर के माधोपुर गांव के समीप निर्माणाधीन फोरलेन पर मंगलवार को एक कार चालक बाइक सवार को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट गहरी खाई में पलट गई। इस दुर्घटना में हरियाण नंबर की महिंद्रा जाइलो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि उसमें सवार चार युवक आंशिक रूप से चोटिल हो गए। सीमा पर तैनात एसएसबी ई कंपनी माधोपुर ओपी पोस्ट के जवानों ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से गाड़ी को सीधा किया और उसमें सवार चारों युवकों को बाहर निकाला। पूछताछ में चारों अपना नाम कौशल कुमार, अर्जुन कुमार, दीपक कुमार और रोहित कुमार बताया जो सभी स्थानीय थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव ननकार के रहने वाले हैं। युवकों ने बताया कि वे अपने घर से कन्हौली किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही अनियंत्रित बाइक को बचाने के क्रम में उसकी कार भी अनियंत्रित हो गई और पलट गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। वहीं चारों युवक को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल भेजा गया है। इसकी जानकारी माधोपुर कैंप इंचार्ज असिस्टेंट कमांडेंट आलोक कुमार ने दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।