प्रशासनिक उदासीनता से बेलसंड बस पड़ाव बेकार, यात्री परेशान
सीतामढ़ी के बेलसंड बस पड़ाव का संचालन 10 वर्षों से बंद है। 2015 में विधायक द्वारा 1.5 करोड़ की लागत से इसका निर्माण हुआ था, लेकिन अभी तक इसे शुरू नहीं किया गया है। मुख्य बाजार में बसों का ठहराव होने से...

सीतामढ़ी, हमारे प्रतिनिधि। प्रशासनिक उदासीनता के कारण बेलसंड बस पड़ाव 10 वर्षो से बंद पड़ा है। वर्ष 2015 में ही करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बस पड़ाव का निर्माण तत्कालीन विधायक ने करवाया था। लेकिन वर्तमान यह बंद पड़ा हुआ है। इस बस पड़ाव का शुभारंभ भी विधायक ने किया था। उद्घाटन के समय से ही बस पड़ाव का संचालन का ऐलान किया गया था। सवारी बसों का संचालन बस पड़ाव से न होकर मुख्य बाजार रजिस्ट्री चौक से ही जारी है। इसकी सुधी लेने वाला कोई नहीं है। बता दें कि मुख्य चौक से दक्षिण डुमरिया घाट के निकट बेलसंड अनुमंडल कार्यालय से सौ फ्लांग की दूरी पर है। इसके बावजूद बस पड़ाव उपेक्षा का शिकार हो रहा है। खाली पड़े बस पड़ाव में शाम के बाद असमाजिक तत्वों का जमावाड़ा हो जाता है। जाहिर है इस बस पड़ाव की उपयोगिता पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। सवाल यह भी है कि जब इस बस पड़ाव में वाहनों की ठहराव की हरी झंडी वर्ष 2015 में ही दी गई तो फिर इसका संचालन क्यों नहीं अब तक हुआ है। विधायक निधि से बने इस बस पड़ाव में शौचालय से लेकर रौशनी व बैठने की व्यवस्था है।
शहर में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है
गौरतलब है कि नगर पंचायत की ओर से सवारी बसों के ठहराव को लेकर कई बार पहल भी हुई। लेकिन नतीजा शुन्य ही रहा। अब तो नगर पंचायत हो या अनुमंडल प्रशासन इस दिशा में कुछ भी करने को आगे नहीं आ रहे है। सवारी बसों का बस पड़ाव में नहीं खड़ा होने से शहर में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। बेलसंड मुख्य बाजार रजिस्ट्री चौक पर ही सवारी गाड़ी खड़ी होती है। बीच में कई जगह ईिरक्शा व ऑटो का कब्जा है। सड़क पर ही सब्जी, ठेला, खोमचा की दुकानें सजी रहती है। जिसके कारण रोजाना सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है। लोगों को आवाजाही में परेशानी झेलनी पड़ती है।
बोले जिम्मेदार:
डुमरिया टूटे सड़क की मरम्मत होने के बाद से बस पड़ाव का संचालन शुरू कराया जाएगा। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। बस पड़ाव से सभी को सुविधा मिलेगी।
-पंकज कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बेलसंड
जल्द ही बस पड़ाव से बसों का संचालन शुरू कराया जाएगा। जिससे जाम की भी समस्या का भी निदान होगा। इस कार्य में अरीय पदाधिकारी को भी सहयोग के लिए लिखा गया है।
रणधीर कुमार, मुख्य पार्षद नगर पंचायत बेलसंड
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।