Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsBus overturned near Bhatoulia on Belsand-Sitamarhi road

बेलसंड-सीतामढ़ी पथ में भटौलिया के पास पलटी बस

बेलसंड-सीतामढ़ी मुख्य सड़क में भटौलिया गांव के निकट नाहर के नजदीक एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस दुर्घटना में करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए। घायलों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 22 March 2021 06:51 PM
share Share
Follow Us on

बेलसंड | एक प्रतिनिधि

बेलसंड-सीतामढ़ी मुख्य सड़क में भटौलिया गांव के निकट नाहर के नजदीक एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस दुर्घटना में करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज सीएचसी बेलसंड, पीएचसी परसौनी व ग्रामीण चिकित्सकों के यहां किया गया। बस बेलसंड से सीतामढ़ी जा रही थी। भटौलिया नाहर के निकट पहुंचते ही बस का अगला चक्का का टायर फट गया। इससे बस अंसतुलित होकर रोड के बगल में नाहर में पलट गई। बस के दुर्घटना होते ही राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ जुट गया। सूचना पाकर घटना पुलिस भी पहुंच गई। बस में सवार सभी यात्रियों को पुलिस ने राहगीरों व ग्रामीणों की सहायता से सुरक्षित निकाला। गंभीर रूप से घायल तीन यात्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसंड लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर सभी को घर भेज दिया गया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई है। सभी यात्री को चोट लगी है व किसी को सर फुट गया है। बस दुर्घटना स्थल पर चौकीदार को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें