मारपीट कर किया घायल, एफआईआर दर्ज
रीगा के गोट गांव के निवासी जितेंद्र कुमार ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि शराब के नशे में गौरव कुमार ने उनके दरवाजे पर आकर गाली गलौज की और मारपीट की, जिसमें उनका सिर फट...
रीगा। रीगा गोट गांव वार्ड 15 निवासी विनोद झा के पुत्र जितेंद्र कुमार ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। आवेदन में लिखा है कि अपने दरवाजे पर बैठे थे। इसी बीच शराब के नशे में दिलीप कुमार मिश्रा के पुत्र गौरव कुमार उर्फ कन्हाई मेरे दरवाजे पर आया और गाली गलौज करने लगा और हल्ला हंगामा कर मारपीट करना शुरू कर दिया। मेरे माथे पर लाठी चला कर सिर फोड़ दिया। गौरव कुमार के साथ उसके पिता दिलीप मिश्रा भी साथ था। इसी बीच मेरा चचेरा भाई नितेश झा बचाने आया उसको भी दोनों पिता, पुत्र मारपीट कर जख्मी कर दिया। आवेदन में लिखा है कि आरोपित गौरव कुमार पूर्व में भी कई बार धमकी दिया करता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।