रासायनिक समीकरण हल करने में उलझे परीक्षार्थी
सीतामढ़ी में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा में 394 छात्रों में से 387 ने भाग लिया। पहले दिन शांति से परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें राजनीतिक विज्ञान, रसायन...
सीतामढ़ी, हिप्र। जिले के सात केन्द्रों पर गुरुवार को कड़ी चौकसी के बीच बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 की परीक्षा शुरु हुई। पहले दिन गुरुवार को सीतामढ़ी नगर समेत डुमरा के सभी छह केन्द्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा आयोजित हुई। प्रथम पाली में ग्रुप ए के तहत निर्धारित विषयों राजनीतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, दर्शन शास्त्र, व मैथिली की परीक्षा हुई। इसी तरह द्वितीय पाली में ग्रूप बी के तहत निर्धारित भूगोल, उर्दू, बॉटनी व इलेक्ट्रॉनिक्स आदि विषयों की परीक्षा संचालित हुई। गुरुकुल डिग्री कॉलेज केन्द्र से प्रथम पाली में रसायन विज्ञान की परीक्षा देकर आयी मनोरमा कुमारी, संगीता झा, दिव्या आदि ने बताया कि रसायन विज्ञान में न्यूमेरिकल व समीकरण से पुछे गये सवाल कठिन था, इसे हल करने में समय लगा। इसी तरह एसएलके कॉलेज केन्द्र के बॉटनी के परीक्षार्थी मनोज, विशाल ने बताया कि सवाल सिलेबस से पूछे गये थे, जिसे अध्ययन किए कोई भी विद्यार्थी आसानी से हल कर दिया। एसएलके कॉलेज के केन्द्राधीक्षक डॉ. बीरेन्द्र चौधरी, उपकेन्द्राधीक्षक डॉ. ललन कुमार राय व परीक्षा नियंत्रक प्रो. मृत्युंजय कुमार ने बताया कि केन्द्र पर दोनों पाली में कुल निर्धारित 394 परीक्षार्थियों में 387 परीक्षा शामिल हुए। उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज डुमरा के केन्द्राधीक्षक प्रो. नूतन रमण ने बताया कि दोनों पाली की परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित हुई। केन्द्र पर 98 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। एसआरके गोयनका कॉलेज केन्द्र के सहायक परीक्षा नियंत्रक प्रो. आनंद कुमार के अनुसार प्रथम व द्वितीय पाली में कुल निर्धारित 1336 परीक्षार्थी के जगह 1294 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 42 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह आरएसएस महिला कॉलेज, साइंस कॉलेज समेत अन्य केन्द्रों पर भी शांतिपूर्वक परीक्षा हुई।
केन्द्रों पर थी कड़ी चौकसी
स्नातक परीक्षा केन्द्रों पर पहले दिन कड़ी चौकसी रही। केन्द्राधीक्षक द्वारा शिक्षक-कर्मियों के सहयोग से केन्द्र के मेन गेट पर परीक्षार्थियों की तलासी लेकर प्रवेश करने दिया गया। आरएसएस महिला कॉलेज व गुरुकुल डिग्री कॉलेज केन्द्र के गेट पर परीक्षार्थियों के सघन तलाशी लेकर अंदर प्रवेश करने दिया गया। इसको लेकर केन्द्र के मेन गेट पर परीक्षार्थियों के लाइन लगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।