स्नातक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा जारी
सीतामढ़ी में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की स्नातक थर्ड सेमेस्टर परीक्षा शनिवार को पांच केन्द्रों पर आयोजित की गई। दोनों पाली में कुल 530 परीक्षार्थियों में से 527 उपस्थित हुए। सभी केन्द्रों पर परीक्षा...

सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के पांच केन्द्रों पर शनिवार को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की स्नातक थर्ड सेमेस्टर सत्र 2023-27 की परीक्षा संचालित हुई। शनिवार को दोनों पाली में योग्यता संवर्धन कोर्स पेपर थ्री की परीक्षा आयोजित हुई। प्रथम पाली में एमजेसी गु्रप सी के तहत निर्धारित विषयों व द्वितीय पाली में गु्रप डी के तहत निर्धारित विषयों के परीक्षार्थी शामिल हुए। डॉ. गणेश राय डिग्री कॉलेज केन्द्र के कन्द्राधीक्षक प्रो. विभाकर कुमार ने बताया कि दोनों पाली में कुल निर्धारित 530 परीक्षार्थियों में 527 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। परीक्षा संचालन में प्रो. माधुरी कुमारी, प्रो. निर्मला कुमारी, प्रो. अमरेंद्र कुमार सिंह, प्रो. मनोज कुमार, प्रो. नितु कुमारी, प्रो. नौसबा प्रवीण, प्रो. हरि कुमार, प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. रमेश मिश्रा, गुंजन कुमारी, पिंकी कुमारी, अरुण कुमार, दुर्गा साह, विश्वनाथ राय, विष्णु राय आदि जुटे रहे है। इसी तरह एसआरके गोयनका कॉलेज केन्द्र के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश कुमार के अनुसार प्रथम पाली में 1305 में 1286 व द्वितीय पाली में 1172 में 1165 शामिल हुए। इसी तरह माताश्री कौशल्या रामदेव डॉ. जीआरडी कॉलेज, आरएसएस साइंस कॉलेज व आरएसएस महिला कॉलेज केन्द्र पर शांतिपूर्वक परीक्षा हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।