Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsBihar University Conducts Peaceful Exams for 2024-28 Batch in Sitamarhi

सात केंद्रों पर स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित

सीतामढ़ी में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन किया गया। शनिवार को विभिन्न विषयों की परीक्षा शांतिपूर्वक हुई। कुल 1450 में से 1191 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 259...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 19 Jan 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on

सीतामढ़ी, हिप्र.। जिले के सात केन्द्रों पर शनिवार को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 की परीक्षा जारी रही। प्रथम पाली में ग्रुप-सी के तहत एमडीसी के अंग्रेजी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भोजपुरी, बंगला व एआईएच एंड सी की परीक्षा हुई। इसी तरह द्वितीय पाली में गु्रप डी के तहत फिलॉस्फी, अकाउंटिंग एंड फिनांस व उर्दू की परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित हुई। उर्मिल देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज केन्द्र पर शनिवार को दोनों पाली की परीक्षा में 259 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। केन्द्राधीक्षक प्रो. नूतन रमण ने बताया कि केन्द्र पर दोनों पाली की परीक्षा में कुल निर्धारित 1450 परीक्षार्थियों में 1191 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि 259 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह एसआरके गोयनका कॉलेज के सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश कुमार व डॉ. आनंद कुमार यादव ने बताया कि केन्द्र पर दोनों पाली की परीक्षा में कुल निर्धारित 1225 परीक्षार्थियों में 1199 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि 26 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इसी तरह एसएलके कॉलेज के उपकेन्द्राधीक्षक डॉ. ललन कुमार राय व परीक्षा नियंत्रक प्रो. मृत्यंजय कुमार ने बताया कि केन्द्र पर दोनों पाली में कुल निर्धारित 287 परीक्षार्थियों में 277 परीक्षा शामिल हुए। जबकि 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह रघुनाथ झा डिग्री कॉलेज, महेश्वर प्रसाद शाही कॉलेज, आरएसएस साइंस कॉलेज, आरएसएस महिला कॉलेज केन्द्र पर शांतिपूर्वक परीक्षा आयोजित हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें